मूंग एवं उड़द को समर्थन मूल्य खरीदने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौपा ज्ञापन

गाडरवारा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा साईखेड़ा, चीचली ने संयुक्त रूप से किसानों के समर्थन में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अनु जैन को सौपा । पलोटन गंज मे सेकड़ो कांग्रेसजन एकत्रित हुए और मध्य प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए जुलूस के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहा मूंग की फसल जमीन पर रखकर जमकर नारेबाजी करते हुए चिमनी विजना हाथों में ऱखकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस नेताओ ने कहा कि किसानोे की मूंग एवं उड़द की फसल को समर्थन मूल्य में जल्द से जल्द खरीदी जाए। किसानो की फसल कटने लगी है लेकिन अभी तक शासन द्वारा फसल को समर्थन मूल्य में खरीदने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि किसानो की मूंग-उडद फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने एवं अघोषित विद्युत कटोती बंद की जाए विद्युत विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में अघोषित विद्युत काटी जा रही है वही दूसरी ओर किसानो के अनाप-शनाप बिलों से क्षेत्र का किसान पहुत परेशान है अधिक विद्युत कटोती के चलते किसानो की फसले बिना पानी के खराब हो जाती है जिससे किसानो को लाखों का नुकसान उठाना पडता है। अब इन किसानो की मूंग- उडद की फसल कटने को है और कई किसानो की फसले कट गई है लेकिन अभी तक किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए आज दिनांक तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नही हुई है इस की हम सभी कांग्रेस जन घोर निंदा करते है। इन किसानो के बारे में सोचने बाला कोई नही है किसानों की आय को दुगना करने एवं खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात सिर्फ जुमला समझ आ रही है। अतः आपसे निवेदन है कि एक सप्ताह के भीतर किसानों की मूंग-उडद को समर्थन मूल्य पर खरीदने की प्रक्रिया शुरु की जाए एवं अघोषित विद्युत कटोती को बंद कर अनाप-शनाप बिलों को संशोधित करें नही तो हम सभी कांग्रेसजन किसानो के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने के लिए वाध्य होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जन् नारे लिखे हुए फ्लेक्स जैकेट पहने हुए नजर आए । कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गाडरवारा जिनेश जैन , ब्लॉक कांग्रेस सांइखेड़ा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, चीचली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटे राजा कौरव आव्हान पर ज्ञापन दिया गया । विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनीता पटेल, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी मनीष राय, दीवान शैलेंद्र सिंह, अभिनव ढिमोले, जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआईं, महिला कांग्रेस, सेवादल, आईटी सेल के कार्यकर्ता, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । ज्ञापन का वचन पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बसंत तपा आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सतीश सैनी ने किया ।