पूरी अकीदत से मनाई ईद, हजारों हाथ एक साथ उठे,माँगी अमन चैन और खुशहाली की दुआएं

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। शनिवार को ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज के बाद हजारों हाथ दुआओ के लिए एक साथ उठे इस दौरान हाफिज मुतीउल्लाह ने देश मे खुशहाली व अमनो अमान की दुआ पर उपस्थित लोगों ने एक साथ आमीन कहा। इससे पहले जन समूह को खिताब करते हुए ईदुल अजहा के बारे में बताया साथ ही कुर्बानी की अहमियत बताते हुए कहा की हर मालदार मोमिन पर कुर्बानी आवश्यक है। उन्होंने कहा की हजारों सालों से सुन्नते इब्राहीम है। इस दौरान बहुसंख्यक समाज के गणमान्य नागरिकों ने ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगो को बधाई दी। मुस्लिम समाज के संरक्षक असलम पठान ने बताया यह कुर्बानी का पर्व तीन दिन तक चलता है। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। इस दौरान मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी सोहेल खान, त्योहार कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान अब्दुल रहीम खान, इरशाद पटेल, मुनव्वर पटेल, इकबाल अली, अतीक अहमद, अश्शू खान, इमरान पठान, बिट्टू पठान नोशाद पटेल, मोहम्मद रमजान खान, नजर हुसैन अतीक अहमद सहित समाज के लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी ईदगाह पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीओपी शीला सुराणा तहसीलदार हेमंत शर्मा सतलापुर थाना प्रभारी मंडीदीप थाना प्रभारी सहित दलबल के साथ मौजूद रहे शांतिपूर्वक ईद की नमाज हुई।