सिविल अस्पताल में किया कोरोना मॉकड्रिल, 50 से ज्यादा बेड तैयार, वेंटीलेंटर पर मरीज का पल्सरेट लेकर आईसीयू वार्ड में कराया भर्ती

गाडरवारा। इन दिनों पूरे देश में कोविड के बढ़ते मामलों से अलर्ट मोड पर आते हुए स्वास्थ्य विभाग ने षुक्रवार अपरान्ह 11 बजे सिविल अस्पताल में कोरोना के उपचार की तैयारियों का मॉकड्रिल किया। इसमें एक काल्पनिक मरीज को पीपीई किट पहने कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए एंबुलेंस के जरिए आइसीयू यूनिट में ले जाया गया। जहां मास्क लगाए कर्मचारियों ने मरीज को उतारा एवं व्हीलचेयर पर उसे लेकर वेंटीलेटर पहुंचे, जहां मरीज की पल्सरेट लेकर रिजर्व वार्ड में भर्ती कराया।
चिकित्सक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वार्ड में पहुंचे व नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी में मरीज की जांच की। बताया गया सिविल अस्पताल में 12 बेड वेंटीलेटर वाले हैं और 50 से ज्यादा बेड ऑक्सीजन वाले हैं। सिविल अस्पताल में आपात स्थिति के लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हैं। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. उपेंद्र वस्त्रकार, डॉ. आषुतोष मेहता, सुनीता षर्मा, स्वाति अरोड़ा, भूपेंद्र मालवीय, दीपक कोरी, गार्ड सरवन कोरी के अलावा डॉ. अभिनव जैन, डॉ. अमित कुमार, डॉ. शिवम ढिमोले, डॉ. डीपी पंथी, उत्तम पटेल, नारायण पटेल, हेमंत राजपूत, मनोज साहू आदि स्टाफ का सहयोग रहा।