कृषि प्रधान देश के मुख्यमंत्री से क्या मिलेगा किसानों को न्याय, माकपा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जगदीश पटेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के 9जून को गाडरवारा आगमन को लेकर विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि माननीय का विगत दिनों कृषि उद्योग समागम नाम से नरसिंहपुर जिले में मेला लगा जिसमें माकपा ने किसानो को न्याय मिलेगी क्या? प्रश्नचिन्ह लगाया था, और हुआ वहीं भोले भाले किसानों के नाम पर उद्योगपतियों का विज्ञापन स्वरुप कार्यक्रम रह गया,
क्या समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के आदेश देंगे।
मुख्यमंत्री का गाडरवारा में प्रथम नगर आगमन हो रहा है इसमें पता नहीं किसानों के लिए कोई सौगात लायेंगे या नहीं जैसी कि तैयारी चल रही है, जिले में ही नहीं प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग जोरों पर ही नहीं किसान घुटनों के बल आकर आपके शासन में भीख मांगने मजबूर हो गया है।
खरीदी हेतु प्रस्ताव तक नहीं भेजा
प्रदेश सरकार ने गर्मी के मौसम में पैदा होने वाली मूंग की फसल पक कर मंडियों में आना शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक प्रदेश की भाजपा सरकार ने न तो मूंग उत्पादक किसानों का पंजीयन शुरू किया है और न ही मूंग खरीदी के संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है l जबकि पिछले साल 20 मई से पंजीयन का काम शुरू हो गया था l प्रदेश में नरसिंहपुर,नर्मदापुरम , हरदा, बैतूल, देवास, रायसेन, विदिशा सहित 16 जिलों में मूंग की फसल पैदा होती है l पिछले साल 14.50 लाख हेक्टेयर में 20 लाख टन मूंग पैदा हुई थी I इस साल रकबे में 1.90 हेक्टर की वृद्धि हुई है और उत्पादन भी 21 लाख टन को पार कर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है l मगर चिंता की बात यह है कि भाजपा की मोहन यादव सरकार किसानों की लूट की व्यवस्था कर रही है l
मूंग का निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 8768 रुपए प्रति क्विंटल हैl जबकि मंडियों में किसान 6000 से 7000 के बीच मूंग बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं l जाहिर है कि एक क्विंटल पर ही 1768 रुपये से लेकर 2768 रुपए की लूट हो रही है I
माकपा नेता ने कहा है कि इसका अर्थ यह है कि यदि 21 लाख टन ही पैदावार मान ली जाए तो इस लूट से किसानों की 3712 करोड़ रुपए से लेकर 5760 करोड़ रुपए की लूट भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रही है I
मूंग खरीदी की जिम्मेदारी कृषि मंत्रालय की होती है, लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री किसी प्रकार की पहल ही नहीं कर रहे हैं l उधर केंद्रीय कृषि मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की लूट भी नहीं रोक पा रहे हैं l
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मूंग उत्पादक किसानों की इस अकल्पनीय लूट को रोकने के लिए तुरंत सरकारी खरीद शुरू करने और एमएसपी पर किसानों की मूंग खरीदने की मांग की है |
जिले में 4विधायक जिनमें 2मंत्री, 2सांसद जिसमें 1सत्ता के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बावजूद हर उपज में लुट रहा किसान ।
गन्ना उत्पादक, धान, गेहूं,चना, अरहर, सोयाबीन जैसी सभी उपज के लिए किसान जबरजस्त तरीके से संघर्ष करता आ रहा है , ठेका प्रथा में मजदूर का शोषण हो रहा है उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है,लेकिन आपकी डबल इंजन की सरकार में कृषि उपज माफिया, शुगर माफिया, रेत माफिया, खनन माफिया, भू माफिया, शराब माफिया, जुआ सट्टा,नशा जैसे अनेक तरीके के माफियाओं का आतंक लूट खुलेआम हो रही है, जिसमें प्रशासन उनके आगे बोने साबित हो रहे हैं, क्या शासन सत्ता के जिम्मेवार लिप्त हैं,।
आपके आगमन के साथ मूंग खरीदी के कार्यक्रम की घोषणा की उम्मीद करते हैं ताकि किसानों को हजार करोड़ की लूट से बचाया जा सके।