मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रथम गाडरवारा आगमन को लेकर मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

गाडरवारा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रथम गाडरवारा आगमन को लेकर नगर में तैयारियों का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों का भी जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित, व्यवस्थित और आमजन हितैषी बनाने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अमला भी पूरी सक्रियता के साथ उपस्थित रहा। मौके पर जिलाधीश नरसिंहपुर, एडीएम नरसिंहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगर में मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।