‘बेंगलुरु भगदड़ के लिए विराट कोहली जिम्मेदार’ — पुलिस थाने में शिकायत दर्ज, अब तक 11 की मौत

बेंगलुरु। 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत का जश्न एक भयावह त्रासदी में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इस घटना की ज़िम्मेदारी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कोहली को आरसीबी की जीत पर आयोजित जश्न कार्यक्रम का “प्रमुख चेहरा” मानते हुए भगदड़ के लिए प्रशासनिक लापरवाही और अनियंत्रित भीड़ इकट्ठा करने का दोषी ठहराया है।
हालांकि, पुलिस ने अब तक विराट कोहली के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि पहले से दर्ज केस के दायरे में इस शिकायत पर विचार किया जाएगा, और चल रही जांच के दौरान इसकी भी समीक्षा की जाएगी।
स्टेडियम की क्षमता से कई गुना ज्यादा भीड़
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी भीड़ के प्रबंधन में भारी चूक की बात स्वीकारी। उन्होंने कहा, “स्टेडियम की क्षमता मात्र 35,000 थी, लेकिन उस दिन वहां करीब 2 से 3 लाख लोग पहुंचे थे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल डी’कुन्हा के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है।
अब तक चार गिरफ्तारियाँ
इस भगदड़ मामले में अब तक RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चार प्रमुख अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें शामिल हैं:
- निखिल सोसले (RCB के मार्केटिंग और राजस्व प्रमुख)
- सुनील मैथ्यू (DNA के उपाध्यक्ष, व्यावसायिक मामले)
- किरण कुमार (सीनियर इवेंट मैनेजर)
- सुमंत (टिकटिंग संचालन प्रमुख)
इन सभी को 41वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
CID को सौंपी जा सकती है जांच
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया, “कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं। टीम मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। आगे चलकर यह केस CID को सौंपा जाएगा, उससे पहले सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।”