एकाग्रता और सेल्फकॉन्फिडेन्स बढाता है खेल कराटे खिलाड़ियों की बैल्ट ग्रडिंग परीक्षा सम्पन्न
27 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण के आधार पर दिए ग्रीन,येलो और ब्लैक बैल्ट।

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। नगर के वार्ड 24 स्थित स्पोर्ट्स कराते डेवलेपमेंट एसोसिएशन ने बच्चों की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया। शाम 4 बजे से बच्चों ने प्रशिक्षण के आधार पर बैल्ट अपग्रेट करने के लिए प्रदर्शन किया। इस आधार पर कराते खेल विधा में पारंगत होने पर अपग्रेट करते हुए शाम 6 बजे 27 खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान किये गए। जानकारी देते हुए कोच विनोद चौधरी ने बताया ब्राउन बेल्ट 1 st, ब्रॉउन 3d, ब्रॉउन 4th बेल्ट 6 खिलाड़ी,पर्पल बेल्ट1,ऑरेंज 4 ,ग्रीन बेल्ट 8,येलो बेल्ट 6 खिलाड़ियों को प्रदान किये गए। सेल्फडिफेंस स्कूल ऑफ इंडियन कराते भोपाल संभाग प्रभारी देवेंद्र पवार ने इस अवसर पर बताया कि कराटे खेल में अनुसाशन महत्वपूर्ण है।
एकाग्रता और सेल्फकॉन्फिडेन्स बढ़ता है खेल-
इस अवसर पर अतिथि कुंग फू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अनिल भवरे ने कहा की करते सिर्फ खेल ही नहीं है यह बच्चों में एकाग्रता शक्ति बढ़ाने के साथ ही उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। कराटे कुंग फू या किसी भी खेल का खिलाड़ी जीवन में कभी हार नहीं मानता। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा रहता है इसलिए अपने बच्चों को खेलों से अवश्य जोड़ें।
जीवन मे सफलता के लिए स्वास्थ्य आवश्यक-
सेल्फडिफेंस स्कूल ऑफ इंडियन कराते भोपाल संभाग प्रभारी देवेंद्र पवार ने कहा कि समाज मे लोग उन्हीं को याद करते हैं जिन्होंने समाज को कुछ दिया है। हम कराते विधा में बच्चों को अनुसाशन के साथ सेल्फकॉन्फिडेन्स डेवलप करते हैं। सेल्फडिफेंस ऑफ इंडियन कराते खिलाड़ीयों के साथ मुख्य रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। यहां बच्चों को सिर्फ सेल्फडिफेंस ही नहीं सिखाया जाता यह बच्चों को समाज निर्माण के लिए बुराईयों का विरोध करने और अच्छाई को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है वह अन्य बच्चों की तुलना में कम बीमार पड़ते है। उन्होंने कहा कि जीवन मे स्वास्थ्य आवश्यक है,स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक है।
इस अवसर पर कुंगफू स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अनिल भवरे,हॉकी संघ जिला उपाध्यक्ष रिजवान अली हॉकी खिलाड़ी उत्तम डागोर,अंशु विश्वकर्मा, राष्ट्र सेविका समिति से निकिता नामदेव,अनामिका ताम्रकार,बिना चौहान,भारत सिंह कोच विनोद चौधरी सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।