इंदौर में कोरोना से दूसरी मौत: डिलीवरी के दौरान बिगड़ी हालत, गर्भवती महिला की जान गई

इंदौर | मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इंदौर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खरगोन की रहने वाली 45 वर्षीय एक गर्भवती महिला की इंदौर के अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। बाद में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत मानी जा रही है।
ऑपरेशन के दौरान तबियत बिगड़ी, कोरोना निकला पॉजिटिव
गुरुवार को महिला की सिजेरियन डिलीवरी (LSCS) की जा रही थी, तभी ऑपरेशन के दौरान उसे अचानक दौरे आने लगे। हालत बिगड़ती देख उसे इंट्यूबेट कर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत के बाद RT-PCR जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
स्वास्थ्य विभाग ने दी अलग राय
हालांकि, जिला स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत का मुख्य कारण कोरोना नहीं, बल्कि सिजेरियन डिलीवरी से जुड़ी जटिलताओं को बताया है। विभाग का कहना है कि महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी और ऑपरेशन के दौरान उसकी स्थिति और बिगड़ गई।
राज्य में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है। हाल ही में 3 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 32 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 53 पर पहुंच गई है। इससे पहले अप्रैल में इंदौर में एक बुजुर्ग महिला की संक्रमण से मौत हुई थी।