गौ माता की सेवा करने से घर में सुख समृद्धि आती है – प्रवीण व्यास
गौ माता की सेवा करने से घर में सुख समृद्धि आती है - प्रवीण व्यास
गाडरवारा l स्थानीय आचार्य नगर कॉलोनी कन्या नवीन स्कूल के बाजू में चल रही श्रीमद् गौ भागवत कथा पंडाल में गौ माता के भक्तगण भक्ति में लीन होकर कथा का श्रवण मंत्र मुग्ध होकर कर रहे है । आचार्य नगर कथा स्थल का वातावरण धर्ममय नजर आ रहा है । भजन संध्या के दौरान धार्मिक भजनों की प्रस्तुति पर धर्म प्रेमी जनता नृत्य करने मजबूर हो रही है । दोपहर 1 से हरिइच्छा तक चलने वाली कथा में कथा पंडाल गौ भक्तों से भरा हुआ रहता है । कथावाचक पंडित श्री प्रवीण जी व्यास ने श्रीमद् गौ भागवत कथा प्रवचन में गौ माता की महिमा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गौ माता सनातन धर्म की जननी है।
महाभारत में गौ परिषद पर्व में वर्णन किया गया है यदि कोई समाधान नाम दिखे तब सभी को गौ माता की शरण में जाना चाहिए शांति स्थापित करने का एकमात्र साधन गौ माता ही है । कलयुग में गौ सेवा करने से ही मनुष्य का कल्याण निश्चित है गौ माता की सेवा करने से समाज और व्यक्ति निरोगी और मानसिक रूप से संतुष्ट रहते हैं । गौ माता की सेवा से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और धन दौलत की प्राप्ति होती है गौ माता की सेवा करने से घर में सुख समृद्धि आती है । श्रीमद् गौ भागवत कथा के उपरांत भव्य आरती हो रही है इस दौरान पूरे पंडाल में भक्तगण झूम उठते है । कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया , कथा पंडाल में सुंदर साज सजा की गई थी । श्रीमद् गौ भागवत कथा के आयोजन में पंडित शीतल शास्त्री, जगदीश आचार्य, पंडित प्रेम नारायण त्रिपाठी, पंडित दीपक शर्मा, पंडित सुशील मिश्रा का योगदान देखा जा रहा है ।श्रीमद् गौ भागवत कथा ने पूरे नगर में धर्म मय माहौल बना दिया है । नगर की धर्म प्रेमी जनता एवं गौ माता के भक्त श्रद्धा भाव के साथ कथा में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। नगरवासी एवं गौ भक्तों द्वारा आयोजित गौ भागवत कथा पंडाल मे बेहतर व्यवस्थाएं की गई है । कथा पंडाल में संतो के समागम के साथ संतों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है । आचार्य नगर में गौ भागवत कथा के माध्यम से धर्म की गंगा बह रही है । कथा 20 दिसंबर तक चलेगी कथा समापन पर संतों का समागम होगा । 21 दिसंबर को प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया है । इस धार्मिक आयोजन में पितृ मोक्ष हेतु गौ पूजन एवं गौ ग्रास की विशेष व्यवस्था भी की गई है । श्रीमद् गौ भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हो रही है । धर्म प्रेमी जनता से आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् गौ भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है ।