गाडरवारा पुलिस का बड़ा एक्शन: गाडरवारा में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 1.20 लाख रुपये की स्मैक बरामद
अवैध मादक पदार्थ स्मैक के नशे के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, थाना गाडरवारा पुलिस की गिरफ्त में दो स्मैक के कारोबारी,लगभग 1 लाख 20 हजार कीमत की लगभग 13 ग्राम स्मैक जप्त

गाडरवारा: जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, साथ ही नशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की गयी एवं नशे का सेवन करने वालों को नशे की लत से छुटकारा दिए जाने हेतु विशेष किए गए जिसके परिणाम स्वरूप गाडरवारा क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
थाना गाडरवारा पुलिस की गिरफ्त में दो स्मैक के कारोबारी – अभियान के तहत थाना गाडरवारा की पुलिस की दो टीमों के द्वारा 29.01.2025 को दो आरोपीगण से पृथक-पृथक अवैध मादक पदार्थ कुल 12.94 ग्राम स्मैक बरामद की जाकर आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया।
1. दिनांक 29.01.2025 की दोपहर गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा कोयला रैक डिपो गाडरवारा से संदेह के आधार पर आरोपी जीवनलाल पिता होतीलाल कहार, उम्र 47 वर्ष, निवासी पटैल वार्ड, गाडरवारा, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06.46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 60 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया।
2. दिनांक 29.01.2025 की दोपहर एक अन्य पुलिस टीम द्वारा डगडगा पुल मरघटा गाडरवारा के पास से संदेह के आधार पर आरोपी धनराज पिता गुमान सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी निरंजन वार्ड, गाडरवारा, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 60 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया।
दोनों प्रकरणों में आरोपियों को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध थाना गाडरवारा में धारा 8, 21 (इ), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही मुख्य भूमिका – उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा, निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, कमलेश, आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी,दिनेश पटैल,आकाश बारोलिया, बसंत, नसीम अख्तर, हरिशंकर, ऐश्वर्य वेंकट की विशेष भूमिका रही।