भोपाल मंत्रालय से चोरी हुई गणेश जी की चांदी की मूर्ति, मंत्री गोविंद राजपूत के केबिन से गायब

भोपाल – मध्यप्रदेश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले प्रशासनिक भवन मंत्रालय से चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के केबिन से भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति चोरी हो गई है।
घटना उस समय की है जब मंत्री मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले पूजा के लिए अपने चैंबर में पहुंचे, लेकिन वहां गणेश जी की मूर्ति मौजूद नहीं थी। इसके बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
मंत्रालय के वीवी-2 बिल्डिंग स्थित दूसरे मंजिल पर बने मंत्री के चैंबर से मूर्ति चोरी हुई है। घटना की सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सफाईकर्मी या चपरासी स्तर के किसी कर्मचारी की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
मंत्री का बयान
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा,
“यह बेहद गंभीर मामला है। मंत्रालय जैसी जगह से इस तरह चोरी होना सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
सुरक्षा पर उठे सवाल
मंत्रालय को प्रदेश का सबसे सुरक्षित भवन माना जाता है। लेकिन मंत्री के चैंबर से मूर्ति गायब होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। बताया गया है कि मंत्री का चैंबर लॉक नहीं किया गया था, जिससे चोर को आसानी हुई।
क्या है खास
- चोरी हुई मूर्ति चांदी की थी
- मामला आस्था से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील माना जा रहा है।
- मंत्रालय प्रशासन ने घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं।