GadarwaraNews-विकासखंड स्तरीय लिखित परीक्षा सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में सम्पन्न
विकासखंड स्तरीय लिखित परीक्षा सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में सम्पन्न

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
विकासखंड स्तरीय लिखित परीक्षा सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में सम्पन्न
Gadarwara News। गत दिवस मोगली महोत्सव अंतर्गत विकासखंड स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में किया गया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से जनशिक्षा केंद्र से चयनित दो छात्र एवं दो छात्राओं को सहभागिता देने के निर्देश थे । इस प्रकार कनिष्ठ वर्ग में कुल 14 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग से कुल 15 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। छात्र छात्राओं द्वारा दी गई
परीक्षा उपरांत मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग से सीएम राइज विद्यालय से अम्बिका लोधी एवं राजवीर कहार का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग से क्रमशः महजबी फातिमा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा तथा शिवा धानक शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा का चयन किया गया। अंत में चयनित विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य मनीष तिवारी द्वारा प्रधान पाठक सरदार सिंह राजपूत के साथ चयनित बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।
लिखित परीक्षा को आयोजित करने में मनोहर पटेल, लालसिंह लोधी, भागीरथ प्रसाद, चेतन गोस्वामी, दीपक लोधी, आज़ाद पटेल, रूप सिंह कुशवाहा, मुकेश विश्वकर्मा, आर पी विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सोनी, रत्नेश मिडोतिया आदि का विशेष सहयोग रहा।