डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नगर में भव्य जुलूस, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

गाडरवारा: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर नगर में सोमवार को एक भव्य विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शक्ति चौक पर पहुँचा, जहाँ मुस्लिम समाज की ओर से स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी।
शक्ति चौक पर मस्जिद कमेटी और भारतीय मुस्लिम समाज द्वारा श्रद्धालु jुलूस में शामिल लोगों के लिए शीतल पेयजल वितरण की व्यवस्था की गई। इस सौहार्दपूर्ण पहल के माध्यम से मुस्लिम समाज ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को नमन करते हुए आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के विचारों को स्मरण किया। नगर में पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर मुस्लिम जमात के वरिष्ठ जन जामा मस्जिद सदर अबरार खान, मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के अब्दुल फिरोज खान, मुस्लिम त्यौहार कमेटी जिलाध्यक्ष मुजीब खान, हसनी हुसैनी सोसाइटी अध्यक्ष लकी अली (पहलवान), फारुख खान, अनीस ताजी, राज ताजी, अफ़ज़ल खान, पत्रकार इमरान ताजी, सलमान खान, साहिल खान, साजिद अंसारी जावेद खान, अक्कू चच्चा व अन्य साथी मौजूद रहे ।