गाडरवारा को बड़ी सौगात : सिविल हॉस्पिटल का 300 बिस्तरीय अस्पताल में उन्नयन..
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह के निरंतर विकासोन्मुखी प्रयास..

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा। विकास के नित नए सौपान तय कर रहे गाडरवारा शहर को संवेदनशील नेतृत्व के विकासोन्मुखी प्रयासों से 300 बिस्तरीय शासकीय अस्पताल के उन्नयन की बड़ी सौगात मिली है। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के विकासशील व संवेदनशील विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र के विकास के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तावित स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन के क्रम में वर्तमान 100 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल गाडरवारा का 300 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में उन्नयन प्रस्तावित किया है। गाडरवारा को मिलने वाली इस बड़ी सौगात से गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के हजारों हजार रहवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी और बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। 100 विस्तरीय अस्पताल के 300 बिस्तरीय अस्पताल में उन्नयन से जहां मरीजों की भर्ती सुविधा में विशेष इजाफा होगा। वही चिकित्सक, स्टाफ, विविध विभाग, आवश्यक संसाधन, जांच मशीनें, सेंट्रल लैब, ओटी, आईसीयू, पीआईसीयू जैसी सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस सौगात के लिए कैबिनेट मंत्री श्री राव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त किया है।