पुदुकोट्टई

भाई ने बहन का मोबाईल तोड़ा, गुस्से में  बहन कुएं में जा कूदी, भाई भी पीछे… और फिर जो हुआ, वो रुला देगा!

पुदुकोट्टई में भाई-बहन की छोटी तकरार ने बड़ा हादसा बना दिया. भाई ने बहन का फोन तोड़ा, गुस्से में बहन कुएं में कूदी, भाई भी बचाने कूदा, दोनों की मौत हो गई. गांव में मातम पसरा है.

पुदुकोट्टई (तमिलनाडु): जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है, जहां एक छोटी-सी बात एक बड़े हादसे का रूप ले लेती है। तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले के मंडैयूर गांव में घटी एक घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। यह जिंदगी भी अजीब खेल खेलती है, कभी हंसाती है, तो कभी ऐसा गम दे जाती है कि दिल बैठ जाता है. तमिलनाडु के पुदुकोट्टई के मंडैयूर में जो हुआ, वो किसी दिल दहलाने वाली फिल्म की कहानी से कम नहीं था, मगर अफसोस, ये कोई फिल्म नहीं, हकीकत थी. पुदुकोट्टई के मंडैयूर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जहां सिथिराईकुमार और जीविता का जीवन पूरी तरह से बदल गया.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छोटी-सी तकरार से बड़ी घटना सिथिराईकुमार और जीविता, एक आम से दंपति. घर में खुशियां थीं, हंसी-ठिठोली थी. 18 साल का बेटा और 11 साल की बेटी, मतलब भाई-बहन की वो प्यारी जोड़ी, जो कभी प्यार से खेलती तो कभी तकरार भी कर लेती, लेकिन कौन जानता था कि एक छोटी-सी तकरार इतना बड़ा तूफान ले आएगी. भाई-बहन के बीच मामूली तकरार ने उनकी जिंदगी ही छीन ली।

मामूली झगड़े ने ली दो मासूम जानें

यह दर्दनाक घटना शनिवार दोपहर की है। 18 साल का भाई और 11 साल की बहन, दोनों के बीच किसी छोटी-सी बात पर झगड़ा हुआ। भाई ने गुस्से में बहन का मोबाइल फोन तोड़ दिया। यह देखकर बहन तिलमिला गई और गुस्से में भागती हुई घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी

भाई ने बचाने की कोशिश की, लेकिन…

अपनी बहन को कुएं में कूदते देख भाई ने बिना सोचे-समझे छलांग लगा दी। उसे उम्मीद थी कि वह अपनी बहन को बचा लेगा, लेकिन किस्मत ने उसे यह मौका नहीं दिया। कुछ ही पलों में दोनों गहरे पानी में समा गए

गांववालों ने देखा तो मच गया हड़कंप

जब तक गांववालों को इसकी भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। माता-पिता की हालत ऐसी थी कि गांववाले भी उन्हें संभाल नहीं पा रहे थे।

गांव में पसरा मातम, माता-पिता बेसुध

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। जिस घर में कुछ घंटे पहले तक हंसी-ठिठोली गूंज रही थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है। माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वे बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उनके दोनों बच्चे उन्हें छोड़कर चले गए?

पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर त्रिची सरकारी अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में भारी भीड़ जुटी और दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!