नर्मदा जयंती पर मनीष राय द्वारा आयोजित चुनरी मनोरथ यात्रा
नर्मदा जयंती पर मनीष राय द्वारा आयोजित चुनरी मनोरथ यात्रा
सालीचौका: मां नर्मदा के प्रति श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में हर साल की तरह इस वर्ष भी नर्मदा जयंती के अवसर पर समाजसेवी मनीष राय (छोटू भैया) द्वारा चुनरी मनोरथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 4 फरवरी को सुबह 7 बजे सालीचौका नगर के राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित मां नर्मदा मंदिर से शुरू होगी। यात्रा में नर्मदा भक्त पैदल चलकर झिकोली घाट पहुंचेंगे, जहां मां नर्मदा की पूजा-अर्चना, दीपदान महाआरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मनीष राय ने कहा कि “मां नर्मदा के प्रति हमारी श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में यह यात्रा हर साल आयोजित होती है। इस बार भी हम सभी नर्मदा भक्तों के साथ मिलकर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे।” चुनरी यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए एक साथ आने और एकता का संदेश भी देता है।