सौरभ कचोटे के विस्फोटक शतक से ईगल क्लब भौरा की धमाकेदार जीत
सौरभ कचोटे के विस्फोटक शतक से ईगल क्लब भौरा की धमाकेदार जीत

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। नगर के महात्मा गांधी मैदान में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को ईगल क्रिकेट क्लब भौरा और कुंडी इलेवन के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में ईगल क्लब ने 66 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। कुंडी इलेवन ने टॉस जीतकर ईगल क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ईगल क्लब के सलामी बल्लेबाज सौरभ कचोटे ने मैदान पर तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 36 गेंदों पर 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनकी शानदार पारी के दम पर ईगल क्लब ने निर्धारित आठ ओवर में 138 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुंडी इलेवन की शुरुआत लड़खड़ाती रही और ईगल क्लब के गेंदबाजों ने उन पर शुरू से दबाव बनाए रखा। नतीजतन, कुंडी की पूरी टीम महज 72 रनों पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में सौरभ कचोटे का प्रदर्शन दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा। हर चौके और छक्के पर दर्शकों की तालियों की गूंज ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।
मैच के बाद ईगल क्लब के कप्तान ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई और सौरभ की पारी को जीत की कुंजी बताया। वहीं, कुंडी इलेवन ने सौरभ की विस्फोटक बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए इसे एक यादगार मैच करार दिया। आयोजन समिति ने खेल भावना और टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की भागीदारी के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया। शनिवार को होने वाले अगले मुकाबलों को लेकर भी दर्शकों में उत्साह का माहौल है।