आगामी त्योहारों के लिए कानून व्यवस्था हेतु पुलिस लाईन झाबुआ में की गई बलवा परेड की मॉक ड्रिल
आगामी त्योहारों के लिए कानून व्यवस्था हेतु पुलिस लाईन झाबुआ में की गई बलवा परेड की मॉक ड्रिल

रिपोर्टर रमेश कुमार सोलंकी झाबुआ
झाबुआ: पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस लाइन झाबुआ में आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आगामी त्योहारों व कानून व्यवस्था की ड्यूटियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मॉक ड्रिल, बलवा परेड का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ स्थित परेड ग्राउण्ड में किया गया। अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण का निरीक्षण भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की है।
पुलिस टीम को बताया गया कि अपनी राइट ड्रिल की पूरी सामग्री के साथ हमेशा तैयार रहे एवं निर्देशित किया गया कि आपातकालीन परिस्थियों में जहां भी जाना पड़े हमेशा सतर्क रहकर एक टीम के रूप में कार्य करना चाहिए।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।