ओशो के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन
ओशो के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन
गाडरवारा। ओशो की क्रीड़ास्थली एवं ओशो लीला आश्रम में 11 दिसंबर ओशो के जन्म महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय ध्यान शिविर स्वामी ध्यान आकाश एवं मा प्रेम गंगा के सानिध्य में संपन्न होगा। उक्त शिविर 9 दिसंबर की शाम 6:30 बजे व्हाइट रोब सत्संग से प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय ध्यान शिविर के दौरान ओशो की विभिन्न ध्यान विधि यो के मध्य प्रातः काल 6 से 7:00 बजे तक सक्रिय ध्यान, नाद ब्रह्म, विपश्यना दिन भर की ध्यान गतिविधियों के चलते संध्या 4:00 से 5:00 तक कुंडलिनी ध्यान नृत्य आनंद 6:30 से रात्रि 8:00 बजे तक व्हाइट रोब ब्रदरहुड सत्संग ओशो प्रवचन माला श्रवण नृत्य आनंद आदि का रसपान ओशो के सन्यासियों द्वारा लिया जाएगा। जिसमें स्थानीय ओशो सन्यासियों के अलावा बाहर के ओशो सन्यासी शामिल रहेंगे। 11 दिसंबर ओशो जन्म महोत्सव अवसर पर ध्यान का आनंद तो उठाएंगे साथ ही केक काटकर ओशो सन्यासी परिवार उनका जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाएंगे। उक्त आशय की जानकारी आश्रम की संचालक स्वामी राजीव जैन एवं ओशो लीला आश्रम के मीडिया प्रभारी स्वामी राजेश नीरस ने दी।