महाविद्यालय में नेक टीम का आगमन जोर दार स्वागत
महाविद्यालय में नेक टीम का आगमन जोर दार स्वागत
महाविद्यालय में नेक टीम का आगमन जोर दार स्वागत
गाडरवारा, स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण दल का आगमन गत दिवस आगमन हुआ, जिसमें प्रो. केशरी लाल वर्मा अध्यक्ष, डा. आदर्श पाल विज एवं डा. राजीव थॉमस शामिल हैं ,
महाविद्यालय में नेक टीम आगमन पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, प्राचार्य डा. ए. के. जैन, आई क्यु ए सी प्रभारी प्रो. पी. एस. कौरव, मीडिया प्रभारी डा. सुनील शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया, स्वागत के उपरांत नेक टीम के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिसर में मोलश्री के पौधे लगाए, एवं सरस्वती पूजन किया, इसके बाद प्राचार्य डा .जैन ने महाविद्यालय की गतिविधियों एवं प्रस्तावित योजनाओं को पॉवर पॉइंट पर बतलाया, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष ने भी अपने अपने विभाग की उपलब्धियों से पॉवर पॉइंट पर अवगत कराया,
टीम ने विज्ञान भवन का भ्रमण कर भौतिक शास्त्र, रसायन, वनस्पति एवं प्राणी शास्त्र विभाग की प्रयोग शालाओं का निरीक्षण किया, इसके उपरांत जनभागीदारी अध्यक्ष शैलेंद्र जैन से भी महाविद्यालय के विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की, निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं ,उनके पालकों एवं अलुमीनाइ के सदस्य हंसराज मालपानी ,कौशलेंद्र श्रीवास्तव से चर्चा की ।
उल्लेखनीय है कि नेक टीम महाविद्यालय का दर्जा तय करेगी जिसके आधार पर महाविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार हेतु यू जी सी का अनुदान मिलेगा, जिस तरह जन भागीदारी अध्यक्ष शैलेंद्र जैन के प्रयास से महाविद्यालय का काया कल्प हुआ है उसे देखते हुए अच्छा दर्जा मिलने की संभवना है