अल्वी बाबा जन कल्याण समिति के तत्वाधान मे निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल सिंह के छोटे भाई अजयपाल सिंह रहे, विशेष संयोजक पं सतपाल पलिया, जी उपस्थित हुए समिति द्वारा नर्मदापुरम, सोहागपुर, बाबई, सेमरी हरचंद के पत्रकारों का सम्मान किया गया ।

सोहागपुर/प्रेमताला। हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अल्वी बाबा जन कल्याण समिति के द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले शंकर जी की पूजा की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए । समिति के अध्यक्ष जहांगीर अल्वी व उपाध्यक्ष शेख हसीब (बंटी भाई) ने बताया की सामूहिक विवाह सम्मेलन में आदिवासी अंचल की 16 कन्याओं का विवाह कराया गया, एवं सोने चांदी के आभूषण एवं गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप समिति द्वारा दिया गया एवं अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।
समिति द्वारा समस्त वर-वधू पक्ष के मेहमानों के लिए भोजन व्यवस्था कराई गई। सम्मेलन में आये अतिथिगणों का समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं समस्त समिति के सदस्यों ने शाल श्रीफल पुष्पमाला पहन कर प्राचीन पाषाण शिव पार्वती की प्रतिमा से स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम में पत्रकारों के सम्मान के साथ-साथ प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। निशुल्क विवाह संपन्न होने से वर-वधू एवं उनके परिवारजन बेहद खुश नजर आए और उन्होंने समिति के अध्यक्ष जहांगीर अल्वी व समस्त समिति को दुआओं से नवाजा । निशुल्क विवाह सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों ने नव युगल को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं आपस में प्यार मोहब्बत से मिलकर एक दूसरे के जीवन साथी के रूप में सुखी वैवाहिक जीवन जीने की बात कही।
कार्यक्रम में पधारे विशेष संयोजक सतपाल पलिया ने मंच से बर बधू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन मैं ने भी अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी और आज मैं अपनी वैवाहिक वर्षगांठ बना रहा हूं । यह मेरा सौभाग्य है कि आज के दिन में यहां विवाह बंधन में बंध रही बहनों के पैर पूज कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करूंगा ।
Also Read-भीख मांगने वाली महिला के पास से मिले 75 हजार रुपये, हफ्ते की कमाई जान आप चौंक जायेंगे, यह जान कलेक्टर के उड़ गए होश
कार्यक्रम में पधारे अजय पाल सिंह ने मंच से जहांगीर अल्वी एवं अल्वी बाबा जनकल्याण समिति की तरफ की। निशुल्क विवाह सम्मेलन के आयोजन की तहेदिल से तारीफ की और उन्होंने नवयुगल जोड़ो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पं सतपाल पलिया, अजय पाल सिंह, अजय सोनी, महेंद्र शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष माखन नगर, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश जी, वसीम खान, सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे ।