श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन काशी गिरी जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि 17 से 18 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी
श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन काशी गिरी जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि 17 से 18 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी
झाबुआ रिपोर्टर-जनता एक्सप्रेस न्यूज़ से रमेश कुमार सोलंकी
झकनावदा/ श्रृंगैश्वर:–मधु कन्या और माही नदी के तट पर स्थित पावन तीर्थ श्रृंगैश्वर धाम में हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों गुरु भक्त श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन महंत काशी गिरी जी महाराज की समाधि स्थल के , बाबा भूतेश्वर महादेव के, पंचमुखी हनुमान जी महाराज के दर्शन लाभ लेंगे। और अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे। साथ ही माही में श्रद्धा की डुबकी लगाएंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी ब्रह्मलीन महंत काशी गिरी जी महाराज की 22वीं पुण्यतिथि 17 से 18 जनवरी 2025 तक बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।
17 जनवरी 2025 को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। 18 जनवरी 2025 को श्री गणेश पूजन स्थापना एम रुद्राभिषेक प्रातः 8 बजे से पूर्णाहुति एवं दोपहर 12.15 बजे महाआरती होगी। एवं दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
Also Read-आगामी त्योहारों के लिए कानून व्यवस्था हेतु पुलिस लाईन झाबुआ में की गई बलवा परेड की मॉक ड्रिल
श्रृंगैश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज ने धर्म लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में गुरु भक्तों को आने का आह्वान किया है।