गाडरवारा: 5158वीं महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज द्वारा विविध आयोजन, शोभायात्रा से लेकर स्नेह भोज तक कार्यक्रम

गाडरवारा। माहेश्वरी समाज ने अपने आराध्य भगवान महेश के 5158वें उत्पत्ति दिवस “महेश नवमी” को उत्साह, परंपरा और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज द्वारा पूरे दिन विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए गए।
भगवान महेश का पूजन और अभिषेक से शुरुआत
सुबह 8 बजे माहेश्वरी भवन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान महेश का पूजन-अर्चन एवं महाभिषेक संपन्न हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं और पुरुषों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।
खिचड़ी वितरण से जनसेवा
माहेश्वरी मानव सेवा संघ के तत्वावधान में शासकीय अस्पताल परिसर में रोगियों एवं जरूरतमंदों को खिचड़ी वितरण किया गया, जिससे समाज की सेवा भावना झलकी।
शोभायात्रा में दिखा पारंपरिक रंग
दोपहर में चावड़ी वार्ड स्थित राम मंदिर से पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सजे समाजजनों ने भजन-कीर्तन व बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए काबरा परिवार बगीचा (बृजरत्न काबरा निवास) पर सम्पन्न हुई।
सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विठ्ठल भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के मेधावी छात्रों, उद्यमियों एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठजन का भावभीना अभिनंदन भी किया गया।
सामाजिक विषयों पर खुला संवाद
समाज के उत्तरार्द्ध सत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सामाजिक सुधार जैसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित हुई। अंत में सामूहिक स्नेह भोज के साथ महेश नवमी उत्सव का समापन हुआ।
सभी ने निभाई जिम्मेदारियाँ
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा को सफल बनाने में समाज के मंडल अध्यक्ष श्री महेश मालपानी, सचिव श्री मुरली मालानी, युवा मंडल अध्यक्ष श्री अंकित पलोड़, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा काबरा सहित सभी दायित्ववान सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।