गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
राजेंद्र मालपानी ‘गुड्डा’ महेश नवमी पर सम्मानित

गाडरवारा।
स्थानीय महेश्वरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मालपानी उर्फ गुड्डा मालपानी को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए महेश नवमी के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्हें समारोह में महेश नवमी की पारंपरिक कोटी और पगड़ी पहनाकर समाजजनों ने सम्मान जताया।
समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से द्वारका प्रसाद पलोड, माहेश्वरी युवा संघ के जिला अध्यक्ष मधुर चाचा, मगर अध्यक्ष अंकित पलोड, जिला सचिव अनुज मालपानी, सचिन वैभव मालपानी, श्रव्य काबरा, मनमोहन राठी, मधुर तोषनीवाल, सुदर्शन पेलोड और गौरव मालानी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजजनों ने श्री मालपानी के समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
WhatsApp Group
Join Now