MP में “सीमा हैदर” जैसी प्रेम कहानी! PUBG खेलते हुए मुस्लिम युवक को दिल दे बैठी हिंदू युवती, सरहद पार जाकर रचाया निकाह

उमरिया (मध्यप्रदेश)।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे लोग सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी से जोड़कर देख रहे हैं। यहां की 24 वर्षीय हिंदू युवती ने PUBG गेम खेलते समय बिहार के मुस्लिम युवक से दोस्ती की और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद युवती ने एमपी की सरहद पार कर बिहार पहुंचकर युवक से निकाह कर लिया।
25 मई से लापता थी युवती
घटना उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम पतरेई की बताई जा रही है। युवती 25 मई से लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर युवती को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर इलाके से बरामद किया।
PUBG से शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस को दिए गए बयान में युवती ने बताया कि उसकी पहचान ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए झंझारपुर निवासी एक मुस्लिम युवक से हुई। बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ा और फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
कटनी बुलाकर निकाह के लिए बिहार रवाना
युवती ने युवक को पहले कटनी बुलाया और घर पर शॉपिंग का बहाना बनाकर बाहर निकली। इसके बाद दोनों सीधे बिहार चले गए जहां उन्होंने निकाह किया। पुलिस ने युवती को उमरिया लाकर न्यायालय में बयान दर्ज कराए और फिर परिजनों को सौंप दिया।
पिता ने लगाए लव जिहाद के आरोप
इस मामले में युवती के पिता ने मीडिया से बात करने से इनकार किया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि यह ‘लव जिहाद’ का मामला है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने धर्म छिपाया था या नहीं, और निकाह युवती की मर्जी से हुआ या किसी दबाव में।
सीमा हैदर केस से तुलना, लेकिन फर्क भी
हालांकि, इस मामले की तुलना सीमा हैदर-सचिन प्रकरण से की जा रही है, लेकिन कुछ मूलभूत अंतर भी हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी और अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पार की थीं, जबकि यह मामला भारत के दो राज्यों—मध्यप्रदेश और बिहार—के बीच घटा है। साथ ही सीमा हैदर स्वयं मुस्लिम थी और हिंदू युवक से विवाह किया था, जबकि इस केस में युवती हिंदू है और युवक मुस्लिम।