‘मैं मरा नहीं, मारा गया’: राजा के घर लगे पोस्टर” इंदौर कपल केस में नया ट्विस्ट, CBI जांच की मांग तेज़

प्रमुख बिंदु:
- राजा की बॉडी शिलांग की खाई में मिली, हत्या की पुष्टि
- धारदार हथियार से किया गया हमला, हथियार बरामद
- सोनम अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
- राजा के घर CBI जांच की मांग वाला पोस्टर लगाया गया
- SIT कर रही जांच, परिजन CBI पर अड़े
इंदौर | 4 जून 2025
इंदौर से शिलांग हनीमून पर गए नवविवाहित जोड़े के केस में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश शिलांग की खाई में मिलने के बाद परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया है। अब राजा के घर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है जिसमें साफ लिखा है – “मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया – राजा की आत्मा की पुकार”। इसके साथ ही CBI जांच की मांग ने जोर पकड़ लिया है।
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे। कुछ दिन तक दोनों अपने परिवार से संपर्क में थे लेकिन फिर अचानक दोनों के मोबाइल बंद हो गए। चिंतित परिवार ने पुलिस से शिकायत की और खोजबीन शुरू हुई। करीब 11 दिन बाद राजा की बॉडी खाई में मिली, लेकिन सोनम अब भी लापता है।
पीएम रिपोर्ट में खुलासा – यह हत्या है
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने पुष्टि की है कि राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर धारदार हथियार से वार के संकेत मिले हैं। बताया गया कि पेड़ काटने वाले औज़ार से हमला किया गया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और SIT का गठन कर जांच तेज़ कर दी है।
राजा के घर लगा भावनात्मक पोस्टर
राजा के इंदौर स्थित निवास पर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें राजा और सोनम की तस्वीर के साथ लिखा है:
“मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है। केंद्र और राज्य सरकार से मांग – हो CBI जांच!”
परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। वे अब इस पूरे मामले की CBI से निष्पक्ष जांच चाहते हैं।
सोनम की तलाश जारी
राजा की पत्नी सोनम का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। मेघालय पुलिस और स्थानीय प्रशासन मिलकर सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
परिवार अब सोनम की सलामती को लेकर भी चिंतित है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।