सात सालों से बाधित मार्ग के कारण परेशान ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सात सालों से बाधित मार्ग के कारण परेशान ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। ग्राम पंचायत बटकीडोह के विष्णुपुर में सात साल पहले तालाब निर्माण के दौरान रोड साइड बेस्टियर बनाए जाने से ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। तालाब निर्माण के समय निर्धारित जगह पर खुदाई के दौरान पत्थर आने के कारण पंचायत ने बेस्टियर का निर्माण सड़क के किनारे ही करवा दिया। यह अस्थायी समाधान ग्रामीणों के लिए स्थायी परेशानी बन गया है, और तब से लेकर अब तक यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
अनियोजित बेस्टियर बना ग्रामीणों के लिए परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि बेस्टियर का निर्माण तालाब के पानी की निकासी के लिए किया गया था, लेकिन इसे सड़क के किनारे और अनियंत्रित स्थान पर बना दिया गया। इसके चलते विष्णुपुर और आसपास के 10 से 12 गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया। यह मार्ग घोड़ाडोंगरी से सातलदेही को जोड़ता है और सैकड़ों लोग रोजाना इस पर निर्भर हैं।
ग्रामीण हरिहर दास,सुमंत मंडल. आलोक विश्वास, कृष्ण पद मंडल,फनीभूषण मंडल ने कहा, निर्धारित स्थान पर बेस्टियर नहीं बनने के कारण सड़क किनारे अस्थायी बेस्टियर बनाया गया, जिससे यह समस्या पैदा हुई। यह मार्ग हमारे गांवों के लिए मुख्य संपर्क साधन है, और इसे बार-बार अनदेखा किया गया।वहीं परिमल मंडल, देबू विस्वास,अशोक विश्वास ने कहा, पिछले सात सालों से हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं। लंबा रास्ता तय करने के कारण समय और श्रम दोनों की बर्बादी हो रही है। पंचायत ने कभी इसे ठीक करने की कोशिश नहीं की।
ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
इस लंबे समय से चल रही समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को विधायक गंगा सज्जन उइके को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि वर्तमान बेस्टियर को हटाकर तालाब की दूसरी दिशा में बेस्टियर बनाया जाए, ताकि आवागमन की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
विधायक का आश्वासन
विधायक गंगा सज्जन उइके ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनका मुद्दा प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं जल्द ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सुनिश्चित करूंगी कि वैकल्पिक बेस्टियर का निर्माण सही जगह पर किया जाए। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
इनका कहना
तालाब निर्माण के समय निर्धारित स्थान पर खुदाई के दौरान पत्थर निकलने की समस्या उत्पन्न हुई। इस कारण पंचायत ने बेस्टियर का निर्माण सड़क के किनारे करवाने का निर्णय लिया। हालांकि, सड़क के बगल में नदी होने के कारण आवागमन में कुछ परेशानियां हो रही हैं। इसके बावजूद, पैदल यात्री अभी भी आसानी से सड़क का उपयोग कर पा रहे हैं।
विपुल मंडल
सरपंच ग्राम पंचायत बटकीडोह
मुझे इस समस्या की जानकारी आपके माध्यम से ही प्राप्त हुई है। पहले मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी। मैं कल ही संबंधित इंजीनियर को मौके पर भेजकर इसकी जांच करवा लूंगा। जांच के पश्चात ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
संजीव श्रीवास्तव,
सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोगरी