ओशो लीला आश्रम में हुआ विदेशी सन्यासियों का आगमन
ओशो लीला आश्रम में हुआ विदेशी सन्यासियों का आगमन

गाडरवारा। पूरे विश्व के ओशो सन्यासियों के लिये ओशो की क्रीड़ा स्थली एक तीर्थ के रूप में है।बिगत दिवस विदेशी सन्यासियों के ग्रुप का आगमन ओशो लीला आश्रम में हुआ इन सन्यासियों ने ओशो लीला आश्रम में बने मृत्यु बोध स्थल पर ध्यान कर अपने प्यारे सद्गुरु को याद करते हुए उनके होने का अहसास किया।सन्यासियों ने ओशो के प्रायमरी स्कूल गंज प्राथमिक शाला ,मिडिल स्कूल आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में बने कक्ष में बैठकर ध्यान किया,सार्वजनिक लायब्रेरी में ओशो की किताबों और उन पर ओशो के हस्ताक्षर देखकर सन्यासी मंत्रमुग्ध हो गये।शक्कर नदी जहा ओशो प्रतिदिन जाया करते थे रामघाट पर पहुँचकर वहा की मिट्टी को नमन किया ज्ञातव्य हो की ओशो इसी मिट्टी को अपने बदन पर लगाकर नहाते थे।ओशो सन्यासीयो ने शहर में ओशो से जुड़े हुये लगभग सभी स्थानों पर पहुँचकर वहा के दर्शन किये।