क्राइममध्य प्रदेशराज्य

ऑपरेशन हेलो के तहत: झाबुआ पुलिस ने 30 लाख कीमत के 230 गुम मोबाईल लौटाये

ऑपरेशन हेलो के तहत: झाबुआ पुलिस ने 30 लाख कीमत के 230 गुम मोबाईल लौटाये

झाबुआ- रिपोर्टर रमेश कुमार सोलंकी

झाबुआ: वर्तमान समय में मोबाइल फोन लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, ऐसे में अचानक जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। झाबुआ जिले के आमजन के मोबाइल गुम होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले की सायबर टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 80 मोबाइल बरामद कर आवेदको को प्रदान किये गए हैं, एवं जिले के समस्त थानों के द्वारा वर्ष 2024 में कुल 150 मोबाईल ट्रेस किये जाकर आवेदकों को प्रदान किये जा चुके हैं, उक्त खोजे गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है। उक्त गुम हुए मोबाइल सीमावर्ती जिले गुजरात व राजस्थान राज्य से भी बरामद किये गये है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सायबर सेल एवं जिले के समस्त थानों द्वारा वर्ष 2024 से अब तक कुल 400 से अधिक मोबाईल, जिनकी किमत करीब 55 लाख रूपये के बरामद कर संबधितों को सुपुर्द किये जा चुके है। गुम मोबाइल को खोजने हेतु “ऑपरेशन हेलो” अभियान लगातार जारी है।
नोट:-CEIR PORTAL के माध्यम से फरियादी स्वयं गुम मोबाईल की शिकायत दर्ज कर सकता है। झाबुआ जिले के समस्त थानों पर भी गुम मोबाईल के आवेदन लिये जाकर मोबाईल ट्रेस कर आवेदकों को प्रदान किये जा रहे हैं।

CYBER ADVISORY :-

टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व टास्क पूरा करने के नाम पर व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है कृपया सावधानी बरतें।

Whatsapp ग्रुप में आई APK File से रहे सावधान – यदि आपके Whatsapp ग्रुप में APK File आती है, तो उसको Download ना करे। मोबाइल में उक्त APK File Download होने पर मेलवेयर आपके मोबाइल में प्रवेश कर जाता है और आपका मोबाइल हैक कर आपके बैकिंग एप्लिकेशन में सेंध लगाकर आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है, इसलिये हमेशा अपने Whatsaap को Auto Download पर न रखें।

डिजिटल अरेस्ट: स्कैम से रहें सावधान, सायबर अपराधी वीडियो कॉल के जरिये लोगों को डरा-धमका कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। नागरिक सतर्क रहें, इंवेस्टीगेशन एजेंसियों के नाम से आ रही ऐसी किसी कॉल से डरकर ऑनलाइन रुपए न दें।

AI Voice Scam Alert : इस तकनीक का उपयोग कर स्कैमर्स आपके परिवार का सदस्य या परिचित बनकर कॉल पर बात करता है और किसी इंमरजेंसी के बहाने आपसे पैसे की डिमांड करता है। ऐसे कॉल से सावधान रहें। पहले नंबर की जांच करें।

  • वर्तमान में एक विशेष प्रकार का साइबर अपराध देखने को मिल रहा है जिसमें आपके बच्चे जो आपसे दूर शहर में पढ़ाई कर रहे हैं उनको किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कह कर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है। अतः बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर होने वाली ठगी से सावधान रहे।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्ड नंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
  • सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे एवं अनजान लिंक पर क्लिक न करे।
  • किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, SMS, लोकेशन) परमिशन न दे।
  • फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।
  • बैंक फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करे। सायबर सेल झाबुआ के हेल्पलाईन नंबंर 70491 40517 पर भी कॉल कर सकते है।
  • सतर्क रहे, जागरूक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!