Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के सेक्टर-22 में लगी आग, 15 टेंट जलकर खाक
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के सेक्टर-22 में लगी आग, 15 टेंट जलकर खाक
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर-22 में बुधवार को एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में करीब 15 टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन विभाग ने दी जानकारी
फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उन्हें छतनाग घाट थाना क्षेत्र में टेंटों में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। हालांकि टेंट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम के अनुसार यह एक अनधिकृत टेंट था, जिसे मेले के क्षेत्र में लगाया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पहले भी हो चुकी हैं आग की घटनाएं
महाकुंभ मेले में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है।
- 19 जनवरी: सेक्टर-19 में एक शिविर में आग लगने से 18 टेंट जल गए थे।
- सेक्टर-2: दो कारों में आग लगने की घटना सामने आई थी।
प्रशासन अलर्ट पर
प्रशासन ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। अग्निशमन दल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।