मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
किसानों से अपीलः ट्रांसफर की जगह करें सफाई,न करें नरवाई की जलाई

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, महज कुछ दिनों मे गेहूँ फसल की कटाई शुरुआत होने जा रही,कुछ जगहों पर पहली वोवनी का गेंहू चना कटना भी शुरु हो चुका हैं ,हार्वेस्टर भी तैयार हो चुके हैं संभतः रंगपंचमी के बाद सक्रिय भी हो जायेंगे ,इसी दौर में सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि सभी सभी किसानों द्वारा लगाई गई फसलें अगले 15 से 20 दिन में पक कर बिल्कुल तैयार हो जाएंगी। इसलिए अपने-अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10X10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे,वहीं फसलें कटने के बाद नरवाई में आग न लगायें जिससे कृषि मित्र जीवजंतुओं की हत्या और धुआं प्रदुषण न हो सके।और वायु पर्यावरण में शुद्धि बनी रहे ।
WhatsApp Group
Join Now