सालीचौका के स्कूल मे विद्यार्थियों को मिली साईकिले
सालीचौका के स्कूल मे विद्यार्थियों को मिली साईकिले

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस नगर परिषद सालीचौका के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नवमी के 20 छात्रों को मप्र शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना तहत साइकिलें प्रदान की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री व गाडरवारा विधायक राव उदय प्रताप सिंह के पुत्र राव अनुज प्रताप सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा कि छात्रों को पढाई के साथ साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक सम्मिलित होना चाहिए ।श्री राव ने आगे कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।इस कार्यक्रम में रामनारायण बडकुर,जितेंद्र राय, जयप्रकाश वर्मा, रामदयाल पटेल, पं. पराग तिवारी, राजेंद्र मिस्त्री,कामता प्रसाद वर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य एस एस मरकाम सहित विद्यालय स्टाफ के शिक्षक एवं अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।।