सोनम रघुवंशी: हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, पति राजा की हत्या में पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड

इंदौर/मेघालय।
इंदौर के नवविवाहित जोड़े के मेघालय हनीमून ट्रिप के दौरान हुए लापता और हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर करवाई थी।
पुलिस के अनुसार, सोनम और राज का आपस में प्रेम संबंध था। सोनम का इंदौर में सनमाइका का बिजनेस है, और राज उसी ऑफिस में कार्यरत था। दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या की साजिश रची।
हत्या की सुपारी देकर रची गई साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम और राज ने मध्यप्रदेश के तीन युवकों — विक्की ठाकुर, आनंद, और आकाश को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी।
ये वारदात 23 मई को मेघालय के चेरापूंजी के पास हुई, जहां राजा का शव 2 जून को एक गहरी घाटी में बरामद किया गया।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
हत्या के बाद सोनम और राज फरार हो गए थे। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
राज कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, तीनों सुपारी किलर्स को सागर (म.प्र.) से पकड़ा गया है। मामले में मेघालय और म.प्र. पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है।
पुलिस का बयान
मेघालय की डीजीपी ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसकी साजिश इंदौर में रची गई थी। सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई और फिर फरार हो गई थी।
📍 यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस मामले की आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे पोर्टल पर।