गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
मूंग खरीदी की माँग को लेकर विरोध – कांग्रेस नेता अभिनय ढ़िमोले नज़रबंद

गाडरवारा।
मूंग की सरकारी खरीदी को लेकर नाराजगी अब तेज़ होती जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गाडरवारा आगमन के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिनय ढ़िमोले को प्रशासन द्वारा घर में नजरबंद किए जाने की जानकारी सामने आई है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि
“सरकार किसानों की आवाज़ दबा रही है,
और मुख्यमंत्री के दौरे के समय विरोध से बचने के लिए विपक्षी नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है।”
अभिनय ढिमोले के समर्थकों का कहना है कि यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है, और सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है, जो किसानों की समस्याएं सुनने के बजाय आवाज़ दबा रही है।
मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने से किसान परेशान हैं और कांग्रेस लगातार इसे लेकर सरकार से सवाल कर रही है।
WhatsApp Group
Join Now