गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
तूमड़ा में 17 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा नवकुंडीय रुद्र महायज्ञ, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
तूमड़ा में 17 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा नवकुंडीय रुद्र महायज्ञ, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

गाडरवारा । साईंखेड़ा ब्लॉक के ग्राम तूमड़ा में आयोजित नव कुंडीय रुद्र महायज्ञ की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण किया। इस दौरान अनु विभाग अधिकारी कलावती ब्यारे, पुलिस उपाधीक्षक रत्नेश मिश्रा, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी साईखेड़ा मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान यज्ञ स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशासन ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए, जिससे यज्ञ आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यज्ञ समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है ।
WhatsApp Group
Join Now