किचन टू कंपोस्ट होम कंपोस्टिंग एकदिवसीय अभियान चलाया
सालीचौका नरसिंहपुरःगत दिवस नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के आदेशानुसार चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान के तहत् नगर के वार्ड नंबर 01 में जाकर के वहां के नागरिकों को होम कंपोस्ट विधी के बारे में बताया गया एवं जानकारी दी गई कि अपने घर से निकलने वाले किचन बेस्ट से कैसे गीले कचरे से खाद बनाया जाता है एवं उसके प्रोसेसिंग के बारे में भी बताया गया एवं उनको यह भी बताया गया कि 15 से 20 दिन जब यह होम कंपोस्ट बिन भर जाता है
तो इसको 40 से 45 दिन तक ऐसे ही रहने दे उसके बाद 15 दिन में होम कंपोस्ट बिन से पानी निकलते रहे उस पानी का उपयोग पेड़ पौधों में कर लिया जाता है और जो खाद बनती है उसको पेड़ पौधे एवं गार्डन में डाल दिया जाता है जिससे हमारे पेड़ पौधे अच्छे और सुंदर बन जाते हैं इस दौरान सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट टीम से वर्षिता वर्मन उपस्थिति रही ।