गाडरवारा: ऋणमुक्तेश्वर धाम शिवमंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 108 सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन

गाडरवारा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गाडरवारा के चन्द्रकेशर कॉलोनी, इंद्रा वार्ड स्थित भगवान ऋणमुक्तेश्वर धाम शिवमंदिर में श्री रामभद्र सेवा मंडल द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। परंपरा अनुसार इस वर्ष भी 108 सुंदरकांड पाठ विधिवत रूप से संपन्न हुए, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति भाव से वातावरण को राममय कर दिया।
पाठ, पूजन और प्रसादी का रहा दिव्य संगम
कार्यक्रम की शुरुआत 12 अप्रैल 2025, शनिवार को प्रातः 8 बजे सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की उपस्थिति शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकांड के श्लोकों का उच्चारण किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
पाठ उपरांत दोपहर 3 बजे हवन-पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कन्याओं को आदरपूर्वक भोजन करवाया गया। तत्पश्चात शाम 5 बजे सभी भक्तों को पवित्र प्रसादी वितरित की गई।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
इस आयोजन के लिए श्री रामभद्र सेवा मंडल द्वारा क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठजन इस पुण्य अवसर पर मंदिर पहुंचे और सुंदरकांड पाठ में सहभागिता की।
सेवा मंडल की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था श्री रामभद्र सेवा मंडल द्वारा की गई, जिन्होंने न केवल धार्मिक आयोजन को सफल बनाया, बल्कि भक्तों के लिए बैठने, जलपान व प्रसाद वितरण की सुंदर व्यवस्था भी सुनिश्चित की। मंडल के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें भक्ति से ओतप्रोत माहौल प्रदान किया।