ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा ने श्रद्धा और सम्मान से मनाई बाबा साहेब की 134वीं जयंती

गाडरवारा। भारत रत्न, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा द्वारा नगर के हृदय स्थल झंडा चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तेल चित्र पर माल्यार्पण से हुई। उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटेल ने कहा कि, “बाबा साहेब ने देश को संविधान के रूप में दिशा दी। वे स्वतंत्र भारत के पहले विधि मंत्री थे और उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए हिंदू कोड बिल लाकर सामाजिक समानता की मिसाल पेश की।”
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने बताया कि बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। एक निम्न वर्गीय परिवार से आने के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की और दलितों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन संघर्ष और समाजसेवा की मिसाल है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच वी रफीक, अशोक काबरा, शिवकुमार नीखरा, बसंत तपा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य किया।
कार्यक्रम का संचालन सतीश सैनी द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन अवधेश रूसिया ने किया।
उपस्थित गणमान्य नागरिक:
उमा गुप्ता, मुकेश गुप्ता बंटू, सुनील सोनी, प्रकाश चौरसिया, पार्षद राहुल राय, शरद ठाकुर, विनोद ठाकुर, जगदीश चौरसिया, राघवेंद्र नीखरा, मनीष कौरव, राधेश्याम सराठे, प्रभात कुशवाहा, अनिल सोनी, रमेश अग्रवाल, प्रेम बिश्नोई, मोनू पांडे, राजदीप दुबे, पवन जाटव, कपिल नीखरा, तिलक चौहान, हीरालाल पटेल, हंशु राय, हुसैन रफीक, सुमित दादा, मधुकांत कौरव, श्रीमती प्रीति मालवी, सत्यवती चौधरी, डोरीलाल जाटव, लखन जाटव, भैया राम जाटव, गुड्डू जाटव, मछला जाटव, अभिषेक जाटव, पप्पू जाटव, दिलीप जाटव, दीपू जाटव, धर्मेंद्र जाटव, गुरदास जाटव, अनुग्रह जाटव सहित अन्य कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने “जय भीम – जय संविधान” के नारों के साथ बाबा साहब को नमन किया।