ग्वालियर में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, नेपाल और भारत के 7 शहरों से लाई गईं लड़कियां – होटल मैनेजर फरार

ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में देर रात पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने नेपाल और देश के विभिन्न शहरों से लाई गई सात युवतियों को छुड़ाया और रैकेट संचालिका को गिरफ्तार किया है। रैकेट की सरगना नेपाल निवासी अनीता सुनार है, जो गेस्ट हाउस की रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी। इस पूरे मामले में होटल मैनेजर दीपक वर्मा मुख्य भूमिका में था, जो फिलहाल फरार है।
दिल्ली से लाई गईं लड़कियां, महज 700 रुपए में कराया जा रहा था काम
गिरफ्तार युवतियों ने महिला पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्हें पहले दिल्ली बुलाया गया था और फिर ग्वालियर भेजा गया। उन्हें मालूम था कि यहां उनसे देह व्यापार करवाया जाएगा। हर ग्राहक पर लड़कियों को मात्र 700 रुपए मिलते थे, जबकि होटल प्रबंधन एक कस्टमर से 1000 से 3000 रुपए तक वसूलता था।
पुलिस बनी कस्टमर, एलबम में दिखाई गई लड़कियों की तस्वीरें
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने प्रधान आरक्षक मानसिंह को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल भेजा। रिसेप्शन पर बैठी अनीता ने जब उससे “माल” की मांग पर लड़कियों की तस्वीरों वाला एलबम दिखाया और उम्र के अनुसार रेट बताए, तभी बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा मिला और गेस्ट हाउस में दबिश दी गई। दो कमरों से दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
तीन आरोपी गिरफ्तार, होटल मैनेजर फरार
रेड के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—
- अनीता सुनार (नेपाल निवासी)
- नितिन उर्फ नीरज वर्मा (न्यू विवेक नगर)
- सौरभ वर्मा (इंद्रमणि नगर)
तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी होटल मैनेजर दीपक वर्मा की तलाश जारी है।
देश के 7 शहरों से लाई गई थीं युवतियां
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई लड़कियां चंडीगढ़, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मेरठ और सहारनपुर की रहने वाली हैं। इनकी उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है। कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और होटल प्रबंधन, एजेंट्स व सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। रैकेट के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।