विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मंडीदीप में यज्ञ से होने वाले लाभोँ को वैज्ञानिक आधार पर जाँचा जायेगा
विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मंडीदीप में यज्ञ से होने वाले लाभोँ को वैज्ञानिक आधार पर जाँचा जायेगा

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप/2 जनवरी 25: आज सतलापुर दशहरा मैदान मंडीदीप के यज्ञ स्थल पर जहां एक ओर कुंड निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ वहीं दूसरी ओर अखिल विश्व गायत्री परिवार के शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री केपी दुबे जी, जोन मप्र के प्रभारी श्री राजेश पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन भार्गव, श्री बद्रीपाल चौहान, श्री ओपी गोस्वामी, के साथ नगर के गणमान्य पत्रकार बन्धुओं के साथ आयोजित वार्ता में उपस्थित हुए,
श्री केपी दुबे जी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे देश में 24 कुण्डीय 51 कुण्डीय एवं 108 तथा 251 कुण्डीय महायज्ञ के 400 कार्यक्रम स्वीकृत कर सम्पन्न कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर बढ़ रहे वैचारिक एवं वायुमंडल के प्रदूषण को दूर करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार ने महाअभियान युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा “आचार्य” द्वारा बताये मार्ग अनुसार चलाया जारहा है और इस अभियान में श्रेष्ठ आत्माओं की हिस्सेदारी निरंतर बढ़ रही है.
श्री राजेश पटेल जोन प्रभारी एवं डॉ. संध्या पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि यज्ञ की ऊर्जा से मानव स्वाभाव के शारीरिक और मानसिक आधि व्याधि में होने वाली कमी को वैज्ञानिक स्तर पर जाँचा जाएगा.यज्ञ के समय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ संयुक्त रूप से वैज्ञानिक वायुमंडल के प्रदूषण में होने वाली कमी को जांचेगे. इस अवसर पर नगर के गणमान्य पत्रकारों द्वारा यज्ञ में आमजन की भागीदारी आदि के बारे में चाही गई जानकारी को गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने विस्तार से बताया.
यज्ञशाला का लेआउट इंदौर से पधारे श्री कोमल प्रसाद जी के निर्देशन में साथ यज्ञशाला प्रभारी श्री विनोद गुप्ता,श्री ओपी विश्वकर्मा, श्री सुरेश श्रीवास्तव, श्री देशमुख जी, हरीश केथूनिया आदि की टीम ने किया.
आभार प्रदर्शन श्री शिवनारायण राजपूत एवं महायज्ञ आयोजन समिति के संयोजक श्री धीरज मनी द्वारा किया गया.