गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
डॉक्टर के साथ अभद्रता करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
चिकित्सालय प्रबंधन थाने एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचा दिया ज्ञापन

डॉक्टर के साथ अभद्रता करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
गाडरवारा। सिविल अस्पताल में उस समयअफरा तफरी मच गई जब उपचार कराने आए मरीज ओर उसके परिजन ने डियूटी डॉक्टर त्रिभुवन प्रताप सिंह कौरव के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया । अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने काम बंद कर एसडीएम ,पुलिस विभाग को सूचना दी । जानकारी मिलते ही एसडीएम कलावती ब्यारे, उप पुलिस अधीक्षक रत्नेश मिश्रा नगर निरीक्षक उमेश तिवारी पुलिस बल के साथ चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने घटना की संपूर्ण जानकारी लेकर मारपीट करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही कर चिकित्सालय का संचालन सुचारु रूप से कराते हुए शांति व्यवस्था कायम कराई ।
काफी देर तक प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सालय प्रबंधन की घटना को लेकर चर्चा हुई इस दौरान डॉक्टरो ने सुरक्षा की मांग की । नगर निरीक्षक ने चिकित्सालय के पदस्थ गार्डो को दिशा निर्देश दिये और कहा कि प्रवेश द्वार एवं परिसर में ध्यान देते रहे कोई भी असामाजिक तत्व दिखाई देता है या कोई व्यक्ति व्यवस्थाएं बिगड़ने की कोशिश करता है तुरंत चिकिसालय की पुलिस चौकी को सूचित करें । मारपीट की घटना पर डॉक्टर द्वारा बताए गए नाम पर पुलिस ने सुदीप दुबे गिरफ्तार कर धारा 132, 121, 351/2, 321,121 -1 3/4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है विवेचना जारी है
चिकित्सालय प्रबंधन थाने एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचा दिया ज्ञापन
सिविल अस्पताल गाडरवारा के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कलावती ब्यारे को एवं पुलिस थाना पहुंचकर चिकित्सा अधिकारी के साथ मारपीट एवं अभद्रता के संबंध में ज्ञापन देकर बताया शुक्रवार 6 सितंबर को ओपीडी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिभुवन प्रताप सिंह कौरव के साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई, जिसके कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई हम सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुरोध करते हैं कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत विधि अनुसार मारपीट करने वालो पर कार्यवाही कर चिकित्सकीय कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी को सुरक्षा प्रदान कराई जाए ।
WhatsApp Group
Join Now