भाजपा मंडल ने किया संविधान गौरव दिवस का आयोजन,बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही भाजपा: मंत्री उदय प्रताप सिंह
भाजपा मंडल ने किया संविधान गौरव दिवस का आयोजन,बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही भाजपा: मंत्री उदय प्रताप सिंह

गाडरवारा। लक्ष्मी टाउन स्थित सेवा सदन कार्यालय में नगर भाजपा मंडल द्वारा संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद कर नमन किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने संविधान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का उत्थान किया जा रहा है।
पीएम आवास योजना आयुष्मान योजना सहित अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने का काम बीजेपी कर रही है । संविधान गौरव दिवस के अवसर पर हम सभी लोग संकल्प ले कि हम अपने संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में उतारे और भाजपा का हर कार्यकर्ता संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, भाजपा नेता घनश्याम राजपूत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है डॉ भीमराव अंबेडकर जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया, उन्होंने संविधान के जरिए भारत को एक ऐसा ढांचा प्रदान किया है जो विविधता में एकता को संरक्षित करते हुए समानता, स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करता है।
भारत रत्न डॉ अंबेडकर जी ने संविधान में मौलिक अधिकारों, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की नींव रखी। मंच पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, भाजपा नेत्री बसंती पालीवाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राव संदीप सिंह, हम गांव भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे । संविधान गौरव दिवस के अवसर पर दलित वर्ग के समाजसेवियों एवं नवाचार करने वालों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इसके साथ ही राज्य सेवा परीक्षा लोक सेवा आयोग 2022 में नगर की बेटी शानू कोरी का सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग में चयन होने पर सम्मान करते हुए इस उपलब्धि पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी बधाइयां दी।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षद कमल खटीक ने एवं आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने किया । कार्यक्रम के सह प्रभारी आशीष राजपूत एवं कपिल घारू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या भाजपा मोर्चा संगठन के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ।