समस्त विद्युत उपभोक्ता करा सकते हैं ई-केवायसी
समस्त विद्युत उपभोक्ता करा सकते हैं ई-केवायसी

गाडरवारा। शासन की मंशानुसार मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गाडरवारा संभाग द्वारा संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक, कृषि पंप वाले समस्त उपभोक्ताओं का नो योर कंस्यूमर केवाईसी) का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उक्त प्रक्रिया तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते इत्यादि की जानकारी को अपडेट किया जा रहा है। कंपनी द्वारा केवाईसी प्रक्रिया से वास्तविक उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जा सकेगा। जिससे कंपनी कार्य क्षेत्र में विद्युत संरचनाओं के भविष्य में विस्तार की योजना बनाने में आसानी होगी। साथ ही कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सही पहचान और मोबाइल नंबर को सटीक रूप से ट्रैक करने में मदद मिलेगी। जिससे कंपनी की सेवाओं का सुचारू संचालन, उपभोक्ताओं को समय पर अपने विद्युत बिल की जानकारी एवं शासन से मिलने वाले लाभों की जानकारी उपभोक्ताओं को समय से मिलेगी।