माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार शरद पूर्णिमा उत्सव अति हर्ष के साथ मनाया गया
शरद पूर्णिमा उत्सव संपन्न
गाडरवारा । स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार शरद पूर्णिमा उत्सव अति हर्ष के साथ मनाया गया। मान्यतानुसार इस शुभ दिन भगवान श्री कृष्ण ने प्रेम का दिव्य महा-रास किया था। कार्यक्रम की शुरुआत समस्त वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण जोड़ी, यशोदा-कान्हा जोड़ी, भजन प्रस्तुति, रास एवं लीलाओं के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों ने विविध इंद्रधनुषी रंग बिखरे। अति मनोरंजन कार्यक्रमों का सभी ने आनंद उठाया। सभी ने पारंपरिक परिधानों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मंच की साजसज्जा शरद पूर्णिमा पर्व पर सविता काबरा ,सारिका मालपानी, प्रीति मालपानी, अंशु चाचा द्वारा किया गया। मंडल अध्यक्ष अनुराधा काबरा ने बताया कि सभी बच्चों को मंडल के द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनका वितरण वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया। पूजा मालपानी एवं शिवानी काबरा द्वारा कार्यक्रम के सुंदर संचालन हेतु सराहना की। कार्यक्रम का समापन सभी के द्वारा गरबा कर किया गया। गरबा की तैयारी विधि मूंदड़ा , चंचल गगरानी , ममता काबरा,आभा मालपानी, सचिव लक्ष्मी काबरा द्वारा की गई।दूध की प्रसादी के साथ सभी ने चंद्रमा का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी पदाधिकारियों एवं सभी के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।