गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara-सी एम राइज के बच्चों से स्कूल शिक्षा मंत्री की हुई भेंट

सी एम राइज के बच्चों से स्कूल शिक्षा मंत्री की हुई भेंट

सी एम राइज के बच्चों से स्कूल शिक्षा मंत्री की हुई भेंट

गाडरवारा। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस मंगलवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा तथा परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का दादा धूनी वालों के दरबार मे साईंखेड़ा आगमन हुआ। इस अवसर पर उनकी सी एम राइज स्कूल के बच्चों के बीच वार्तालाप हुई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सी एम राइज की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बच्चों के साथ गीत गाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर बच्चों ने आगड़ दम बागड़ दम की तर्ज पर बुंदेली स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। बच्चों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सी एम राइज विद्यालयों को विश्वस्तरीय और शिक्षा का सबसे विश्वसनीय संस्थान बनाया जाना है। विद्यार्थियों के द्वारा बेझिझक होकर फ़ोटो लेने की बात कही तो बहुत सहजता से उन्होंने बच्चों के बीच आकर अपना स्नेह जताया।इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य के रूप में मनीष शंकर तिवारी के साथ पूनम बसेडिया, मोनिका राय, अर्चना तिवारी तथा तरुण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बच्चों की टोली का नेतृत्व शाला नायक प्रियांशी राजपूत तथा माही पटेल ने किया। साथ मे यश कुशवाहा, अम्बिका लोधी, हंसिका, राजकुमार आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!