मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
बसुरिया के खेतों में नलकूप के पाईप व केवल चोर सक्रियः दो किसानों के पाईप काट ले गए चोर

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर: ज्यो ज्यो गेहूं फसल कट कर खेत नलकूप खाली हो रहे हैं वहीं सूने पड़े खेतों में स्थित नलकूपों के पाईप और केबिल चोरी करने वाला चोर गिरोह सक्रिय हो रहा, इसके चलते समीपस्थ ग्राम बसुरिया मौजा में गत 25मार्च को दो नलकूपों के डिलीवरी पाईप व केवल चोर काट कर ले उडें जबकि पाईप में जुडी संवरसिविल मोटर बोर में गीरी मिली जबकि पाईप केविल नदारद मिले इसकी सूचना सालीचौका उपथाना में रविशंकर/छन्नू लाल वर्मा ने सूचना देते हुये बताया कि मुन्नी बाई व पुनिया बाई लोधी के खैत से नलकूप की टोचन काटकर डिलीवरी पाईप काटकर ले गए है, लेकिन पुलिस ने 26मार्च को पुलिस हस्तक्षेप के अयोग्य पावती थमा दी गई।
WhatsApp Group
Join Now