शासकीय कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर के निर्देश पर दो पटवारी निलंबित

रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर बैतूल, 11 मार्च 2025। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर शाहपुर एसडीएम ने दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है। यह दोनों पटवारी पहले भी लापरवाही के चलते निलंबित हो चुके थे, लेकिन बहाली के बावजूद इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आया।
फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बनी निलंबन की वजह
समीक्षा के दौरान पाया गया कि घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी प्रियेश नामदेव ने ग्राम मालवर और खापा में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा नहीं किया। मालवर में 212 में से सिर्फ 83 और खापा में 232 में से मात्र 55 रजिस्ट्रियां की गईं, जबकि 129 और 177 फार्मर रजिस्ट्रियां अभी शेष हैं।
इसी प्रकार पटवारी दिनेश सूरजाये (हल्का नंबर 10, ग्राम हांडी पानी) को भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान, ई-केवाईसी, एनपीसीआई, आधार लिंकिंग जैसे कार्यों में कोई प्रगति नहीं हुई। इतना ही नहीं, पटवारी ने राजस्व निरीक्षक के कॉल भी रिसीव नहीं किए और नोटिस का जवाब तक प्रस्तुत नहीं किया।
निलंबन के आदेश
इन दोनों पटवारियों की कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को देखते हुए, मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत इनका तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया है।
निलंबन की शर्तें
- पटवारी प्रियेश नामदेव का मुख्यालय घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय रहेगा।
- पटवारी दिनेश सूरजाये का मुख्यालय शाहपुर तहसील कार्यालय रहेगा।
- निलंबन अवधि में दोनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
कलेक्टर का सख्त संदेश
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने साफ कर दिया है कि शासकीय कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले भी इन पटवारियों को निलंबित किया गया था, लेकिन कार्य में सुधार न होने पर यह कड़ी कार्रवाई की गई है।
प्रशासनिक सख्ती से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि अब अन्य लापरवाह कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।