मंडीदीप प्रेस क्लब एवं बिट्टू पठान मित्र मंडल ने चल समारोह का किया पहला भव्य स्वागत
मंडीदीप प्रेस क्लब एवं बिट्टू पठान मित्र मंडल ने चल समारोह का किया पहला भव्य स्वागत

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप। वार्ड क्रमांक 23 स्थित हनुमान मंदिर मंडी प्रांगण से ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के द्वारा श्री राम नाम जप पुस्तिका का चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसका मंडीदीप प्रेस क्लब एवं बिट्टू पठान मित्र मंडल द्वारा ओम शिव शक्ति सेवा मंडल एवं मंडल के अध्यक्ष विपिन भार्गव का आनंद वेयरहाउस के सामने राहिल कंपलेक्स पर बड़ी धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंगल बाजार पहुंच जहां से दो बसो के माध्यम से 100 यात्रीयो एव ओम शिव शक्ति सेवा मंडल को नगर वासियों ने अयोध्या के लिए रवाना किया।
स्वागत में प्रमुख रूप से मंडीदीप प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सिंह रज्जू भैया श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान सचिव अशोक भार्गव सेवा समिति अध्यक्ष जीवन पाल समाजसेवी सच्चिदानंद सिंह भाजपा नेता बिट्टू पठान दीपक श्रीवास्तव समाजसेवी डॉ आर पी मिश्रा समाजसेवी राम भरोसे विश्वकर्मा धर्मेंद्र गोस्वामी राहुल बैरागी रोहित ठाकुर पंकज खत्री मोहित गौर हरनाम सिंह महेश परमार नीरज ठाकुर अमन सेन यासीन खान सोहेल खान सहित समस्त बिट्टू पठान मित्र मंडल एवं मार्केट के दुकानदार उपस्थित रहे।