जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में लगी प्रदर्शनी
जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में लगी प्रदर्शनी

गाडरवारा । विगत दिवस महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के.जैन के निर्देशन में जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में प्रदर्शनी लगाकर कार्यक्रम किया गया । इसमें जनजाति नायकों से संबंधित उनकी गौरव गाथाओं से छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . ए.के. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजाति के लोग हमारे भाई बंधु हैं हमें उनके जीवन शैली, जीवन दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए यह लोग जल जंगल जमीन एवं जानवर से प्यार करने वाले व उनकी पूजा करने वाले लोग हैं यह हमारे भारत देश की संस्कृति का एक अभिन्न अंग है यह प्रकृति के साथ तालमेल करना सिखाते हैं प्रदर्शनी का अवलोकन प्राचार्य डॉ. ए.के. जैन एवं आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. पी.एस.कौरव , डॉ.जवाहर शुक्ला प्रोफेसर एन.पी. वर्मा प्रोफेसर व्ही.के. झरिया द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में प्रोफेसर विवेक कुर्मी, पिंटू दास, राजकुमार उइके,शिवम शर्मा , डॉ शिवानी स्वामी, सुनीता धानक की उपस्थिति रही । कार्यक्रम संयोजक गृह विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ. शारदा भिंडे द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया एवं प्रोफेसर योगेंद्र ठगेले द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की बढ़-चढ़कर प्रदर्शनी में सहभागिता रही। महाविद्यालय प्रबंधन एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा ।