ब्लॉक कांग्रेस ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का किया स्मरण
ब्लॉक कांग्रेस ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का किया स्मरण
गाडरवारा । स्थानीय झंडा चौक, पुरानी गल्ला मंडी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
सर्वप्रथम महात्मा गांधी के तेल चित्र पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच व्ही रफीक ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे हमें सत्य अहिंसा और सर्व धर्म सद्भाव के मार्ग पर चलकर बापू के सपनों को साकार करना होगा ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को हम सभी आत्मसात करें उनके विचारों से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । कांग्रेस नेता के. जी.आजाद , धर्मेंद्र खजांची ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने हमें सद मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी हम सभी गांधी जी की पुण्यतिथि पर संकल्प ले की हम गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर भारत की एकता अखंडता के लिए गांधी जी के आदर्शों को अपनाते हुए देश हित में कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व पार्षद सतीश सैनी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, ठाकुर शरद सिंह शिव कुमार नीखरा, रवि खजांची, भागचंद नीखरा,उमा गुप्ता,अनिल साहू , मुकेश गुप्ता, सतीश सैनी ,मुस्तान खान, विनोद ठाकुर, राजदीप दुबे ,आयुष जैन, के के कौरव, नेतराम श्रीवास, बाल मुकुंद अहिरवार, शीतल राय, पवन चौधरी, संतोष राजपूत सहित कांग्रेस मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम गीत का गायन किया इसके साथ जी जब तक सूरज चांद रहेगा गांधी जी का नाम रहेगा नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।